औरंगजेब – शिवाजी महाराज को क्यों नहीं पकड़ पाया

Chatrapati shivaji maharaj & औरंगजेब - शिवाजी महाराज को क्यों नहीं पकड़ पाया

औरंगजेब – शिवाजी महाराज को क्यों नहीं पकड़ पाया

Chatrapati Shivaji Maharaj : क्या आप जानते है  औरंगजेब  छत्रपति  शिवाजी महाराज  को  क्यों  नहीं  पकड़  पाया  या  हरा  पाया  – दरअसल  औरंगजेब  ने कही बार कातिल भेजे थे – शिवाजी महाराज को मरने के लिए – पर हर बार वो असफल हो जाते थे । क्यों जानते है – छत्रपति शिवाजी महाराज के जासूसों की वजह से । महाराज के जासूस गल्ली से लेकर दिल्ली तक फैले हुए थे ।

जब कोई कातिल दिल्ली से शिवाजी महाराज को मरने निकलता था – वो रायगढ़ जहा शिवाजी महाराज रहते थे , वह तक वो कातिल पोहच ही नहीं पता था । रस्ते मैं ही उसका खात्मा हो जाता या उसका इस्तमाल करके अपना काम करवाते किन्तु वो कभी भी शिवाजी महाराज के पास भी न पोहच सका ।

छत्रपति शिवाजी महाराज के जासूसों की कमांड बहिर्जी नाइक के ऊपर थी । बहिर्जी नाइक सबसे बड़ा हुकुम का इक्का था , वो एक तरह से बहरूपिया था । उसका खेल महाराज ने एक गांव की यात्रा मैं देखा था । तब उस हीरे को महाराज ने अच्छे से जाना – उसे अपना जासूस बनाया ।

वो स्वराज का पहला जासूस था । वो सबसे हुनर मंद । महाराज को कई भी निकलना हो – उसके आगे जासूसों की फौज निकलती थी । वो महाराज को जहा भी जाना हो — वह के चप्पे चप्पे पर तैनात हो जाते थे । और कोई खतरा हो तो पहल ही महाराज को आगा कर देते थे । इसी वजह से औरंगजेब महाराज को कभी पकड़ नहीं पाया ।


Shiv Rajyabhishek: छत्रपति शिवाजी महाराज का 2 राज्याभिषेक क्यों करना पड़ा ?

One thought on “औरंगजेब – शिवाजी महाराज को क्यों नहीं पकड़ पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *